70 वर्षों से गोड़वाड क्षेत्र में अपनी गगनचुम्बी पहचान रखने वाला विद्यालय आपकी बालिकाओं के सपनों को साकार करने के लिए दृढ़प्रतिज्ञ है। इस धरा का एक मात्र विराट महिला शिक्षण संघ सुरक्षा, सफलता, शैक्षणिक व सहशैक्षणिक विकास की शत-प्रतिशत जिम्मेदारी लेता है। कक्षा 6 से 9 तक हिन्दी माध्यम विद्यालय के साथ-साथ ENGLISH MEDIUM (RBSE) एवं RSCIT डिजिटल कोर्स की सुविधा भी उपलब्ध करवाने जा रहा है।
छात्राओं की सीखने की इच्छाशक्ति, शिक्षकों के गुणवत्तापूर्ण दिशा निर्देशन के साथ अभिभावकों का स्नेह व विश्वास ही हमारे पंखों को उड़ान देते हैं।
हमारा उद्देश्य
बहुमुखी विकास
शेक्षणिक एवं सह-शेक्षणिक गतिविधियाँ
ब्रह्मचर्य आश्रम (0.25 वर्ष) की उम्र सीखने की अनन्त सम्भावनाएँ रखती है। शिक्षा या ज्ञान का अर्थ मात्र पाठ्यक्रम की पुस्तकें पढ़कर परीक्षाओं में शत्-प्रतिशत अंक अर्जित करना ही नहीं अपितु बहुमुखी कलाओं एवं प्रतिभाओं को निखारते हुए कौशल का विकास कर Skill India को बढावा देते हुए स्वावलम्बी, रोजगारोन्मुख सह शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, योग, ध्यान, कराटे, N.C.C. गाइड, प्रकृति संरक्षण-संवर्धन, कला-संस्कृति का सिंचन करना भी है।
हमारा विद्यालय इन सभी गतिविधियों में सक्रिय व अव्वल है इसके लिए विभिन्न आयोजन, क्लब, समारोह व उत्सवों का आयोजन भी किया जाता है। छात्राएँ जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित व पुरस्कृत होते हुए अपनी पहचान बना रही हैं।
विभिन्न संकायों में उपलब्ध विषय एवं प्रयोगषालाएँ (कक्षा XI व XII)
(अ) विज्ञान वर्ग (ब) कला वर्ग (स) वाणिज्य वर्ग
भौतिक विज्ञान चित्रकला/इतिहास लेखाशास्त्र
रसायन विज्ञान राजनीति विज्ञान/भूगोल व्यवसाय अध्ययन
जीव विज्ञान/गणित हिन्दी साहित्य/अंग्रेजी साहित्य अर्थशास्त्र
New Admission 2025-26