Vidyawadi

Slide Background

प्रवेश नियम

विद्यालय का समय – 08:30 से 02:30 बजे तकऑफिस का समय – 09:30 से 05:30 बजे तक
    • नया सत्र 01 मई से प्रारम्भ होना निश्चित किया गया है। (शिविरा पंचांग अनुसार)
    • प्रवेश प्रक्रिया राजकीय अवकाश को छोड़कर विद्यालय कार्य दिवस में पूर्ण की जाती है।
    • प्रवेशार्थी प्रवेश आवेदन-पत्र में सभी आवश्यक प्रमाण-पत्र संलग्नकर स्वयं के एवं अभिभावक के हस्ताक्षर सहित जमा करावें। समस्त पूर्तियां की जाँच के पश्चात् संस्था प्रवेशाज्ञा प्रदान करेंगी।
    • प्रवेश हेतु मुख्य दस्तावेज –
      • स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र (T.C.)
      • अंकतालिका (Marksheet)
      • जन्म प्रमाण-पत्र (छायाप्रति)
      • 2 पासपोर्ट साइज फोटो (नवीनतम)
      • आधार कार्ड (छायाप्रति)
      • जनआधार कार्ड (छायाप्रति)
      • बैंक पासबुक (छायाप्रति)
    • कक्षा Xth में प्रवेश हेतु ⇛ कक्षा VIII व IX की अंकतालिका की दो छायाप्रति (पूर्व संस्था प्रधान से प्रमाणित)
    • कक्षा XII में प्रवेश हेतु ⇛ कक्षा X व XI की अंकतालिका की छायाप्रति (पूर्व संस्था प्रधान से प्रमाणित)
    • मान्यता प्राप्त स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र (T.C.) पर शाला के यू-डाईस एवं मान्यता क्रमांक का उल्लेख होना नितान्त आवश्यक है।
    • राजस्थान से बाहर के विद्यार्थियां की (T.C.) पर संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर होना आवश्यक है।
    • कक्षा X से XII तक की प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जुलाई होगी। (विभागीय आदेशानुसार)
    • >कक्षा X व XII में अनुतीर्ण छात्राओं को  परीक्षा-परिणाम की घोषणा के 7 दिन बाद अथवा 15 जुलाई जो भी बाद में हो पुनः प्रवेश दिया जा सकेगा।
    • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की मुख्य परीक्षा अथवा पूरक परीक्षा में अनुतीर्ण/उत्तीर्ण छात्राओं  को परिणाम घोषित होने के 7 दिवस में प्रवेश दिये जा सकेंगे।
    • छात्रा के माता-पिता संरक्षक के स्थानान्तरण पर छात्रा को चालू सत्र में किसी भी समय प्रवेश की अनुमति जिला शिक्षा अधिकारी दें सकेंगे।
    • स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र (T.C) एक बार खो जाने पर उसकी दूसरी प्रति नोटरी पब्लिक द्वारा प्रमाणित शपथ-पत्र के आधार पर दी जायेगी। द्वितीय प्रति खो जाने पर उपर्युक्त प्रक्रिया को अपनाने पर तृतीय प्रति दी जायेगी।
    • राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से बाहर के अन्य बोर्ड से उत्तीर्ण छात्रा को माध्यमिक बोर्ड राजस्थान, अजमेर से प्राप्त मान्यता प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।
    • स्टेट ओपन बोर्ड से कक्षा ग् उत्तीर्ण करने वाली छात्रा कक्षा X में नियमित छात्रा के रूप में प्रवेश ले सकेगी।
    • बोर्ड कक्षाओं में प्रवेश बोर्ड के नियमों एवं निर्देशां के अनुरूप ही दिया जा सकेगा।
नियमावली छात्राओं हेतु
      • विद्यालय के निर्धारित समय से 15 मिनिट पहले उपस्थित हो ।
      • पूर्ण गणवेश, पहचान-पत्र के साथ नियमित उपस्थित हो ।
      • अनुशासन में रहकर कर्त्तव्य का पालन करें।
      • अपने शिक्षकों व बड़ों का सम्मान करें, अभिवादन करें एवम् अपनी सभी बड़ी बहनों के नाम के साथ ‘जी’ कहें।
      • मोबाइल फोन वर्जित है, पाए जाने पर प्रवेश निरस्त ।
      • सभी शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लें।
      • नियमित उपस्थिति आवश्यक है पढ़ाएं गए पाठ्यक्रम को दोबारा नहीं पढ़ाया जाएगा।
      • कक्षाकार्य, गृहकार्य व कक्षा- जाँच सभी के लिए अनिवार्य है।
      • विद्यालय में 86 % उपस्थिति अनिवार्य है अन्यथा परीक्षा से वंचित कर दिया जायेगा ।
      • बिना पूर्व सूचना व माता-पिता की सहमति – पत्र के बिना दीर्घ अवकाश नहीं दिया जाएगा।
      • छात्राओं को प्रयोगशालाओं के भौतिक साधनों, स्वच्छता, विद्यालय परिसर स्वच्छता, बाग-बगीचे की सुरक्षा का ध्यान रखना होगा व नियमों का पालन करना होगा।
      • कक्षा-कक्ष में स्वच्छता, शांति बनाए रखते हुए फर्नीचर, लाइट, पंखे आदि का दुरुपयोग से बचाना होगा।
      • अभिभावक – छात्राओं की शैक्षणिक प्रगति जानने के लिए शिक्षक-अभिभावक बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित हों ।
      • किसी भी प्रकार के कीमती या फैन्सी सौन्दर्य प्रसाधनों (चैन, अंगूठी, कंगन ) का उपयोग न करें ।
      • छात्राएँ अपनी दैनन्दिनी (डायरी) नियमित रूप से भरें व साथ भी लाएँ ।
      • किसी भी प्रकार के उपहार लेना व देना सर्वथा वर्जित है ।
      • ऊँची आवाज में बात करने या अपशब्द कहने की स्थिति में विद्यालय से निष्कासित किया जाता है।
      • वर्ष पर्यन्त आयोजित होने वाली परीक्षाओं-प्रथम, द्वितीय, तृतीय मासिक जाँच, अर्द्धवार्षिक, प्री बोर्ड, प्रायोगिक व वार्षिक परीक्षाओं में उपस्थित होना अनिवार्य है और ये आपका कर्त्तव्य व जिम्मेदारी है।
अभिभावकों के लिए निर्देश
      • अपने बच्चों को समय दें।
      • उनकी समस्याओं को जानने और सुनने का धैर्य रखें।
      • उन्हें नई तकनीकों-मोबाइल, कम्प्यूटर, टी.वी. का सही इस्तेमाल का तरीका बताएँ ।
      • बच्चों के साथ बैठें जब तक वे पढ़ाई करें।
      • उनकी रूचि व अरूचि को जानें।
      • नियमित रूप से विद्यालय भेजें।
      • नियमित रूप से उनकी डायरी, बैग, नोटबुक व होमवर्क चैक करें।
      • शादी, पार्टी से जितना हो सके दूर रखें समय खराब न करें।
      • विद्यालय में आकर समय-समय पर छात्राओं की रिपोर्ट व प्रदर्शन की जानकारी लें।
      • अभिभावक मीटिंग में जरूर आएँ ।
      • छात्रा के किसी भी प्रकार के बहाने पर सीधे विद्यालय कार्यालय से बात कर समाधान करें।
      • सभी प्रकार की छुट्टियों की जानकारी Whats App Group में भेजी जाती है उनके अलावा कोई छुट्टी न करने दें।
      • विद्यालय के कार्यों में अपना सहयोग देकर योगदान दें।
शुल्क संबंधी मुख्य नियम
      • विद्यालय फीस का भुगतान 2 किश्तों में किया जायेगा। जिसकी गणना जुलाई माह से होगी ।
      • अभिभावक कृपया अपनी पुत्री की विद्यालय शुल्क एवं छात्रावास शुल्क पृथक-पृथक कार्यालयों के माध्यम से चालान / ऑनलाइन प्राप्त कर जमाकरावें ।
      • वाहन शुल्क केवल शालार्थिनी छात्राओं से विद्यालय शुल्क के साथ संग्रहित किया जाता है।
      • अभिभावक द्वारा विद्यालय एवं वाहन-शुल्क चालान, चैक, UPI, IMPS, NEFT के माध्यम से निम्न खाता संख्या एवं QR CODE से जमा करवाने के पश्चात् जमा पर्ची कार्यालय में जमा करावें ।
ICICI BANK LTD, RANI
A/C Name : Marudhar Balika Vidhyapeeth UMAVI
A/C No. : 684605601187
IFSC Code : ICIC0006846
Branch. Code : 6846
चैक द्वारा भुगतान विद्यालय फीस के अन्तर्गत सभी राष्ट्रीयकृत बैकों के चैक विद्यालय के द्वारा स्वीकार्य किया जायेगा। चैक अनक्लीयर होने पर उस पर लगने वाले शुल्क का भुगतान अभिभावक को करना होगा ।

New Admission 2025-26